Nojoto: Largest Storytelling Platform

हाँ डरती हूँ मै.. जब अपना कोई दर्द से करहाने लगे,

हाँ डरती हूँ मै..

जब अपना कोई दर्द से करहाने लगे,,
दिल ही में रोती सिसकती हूँ मैं भी..
जब अपना कोई कभी लगे बिछडने,,
टूटकर बिखरती हूँ मै भी..
अपनों के लिये खूब लडती हूँ मैं,,
अपनों को ही खोने से डरती हूँ मै भी..
नही जीना है मुझे मेरे अपनों के बिना,,
अकेले जीने से घबराती हूँ मै भी..
यूँ तो भिड जाती हूँ पूरी दुनिया से अकेले,,
आँसूओं से मगर कतराती हूँ मैं भी..
रस्मोरिवाजों टकराती हूँ कभी कभी,,
रिश्तें मगर दिल से निभाती हूँ मैं भी..
#Shilpa #PanicAttack #Pray
#Very_Tough_Situation_of_life
#Aai #Hopeisneverend #ShilpaSalve358
हाँ डरती हूँ मै..

जब अपना कोई दर्द से करहाने लगे,,
दिल ही में रोती सिसकती हूँ मैं भी..
जब अपना कोई कभी लगे बिछडने,,
टूटकर बिखरती हूँ मै भी..
अपनों के लिये खूब लडती हूँ मैं,,
अपनों को ही खोने से डरती हूँ मै भी..
नही जीना है मुझे मेरे अपनों के बिना,,
अकेले जीने से घबराती हूँ मै भी..
यूँ तो भिड जाती हूँ पूरी दुनिया से अकेले,,
आँसूओं से मगर कतराती हूँ मैं भी..
रस्मोरिवाजों टकराती हूँ कभी कभी,,
रिश्तें मगर दिल से निभाती हूँ मैं भी..
#Shilpa #PanicAttack #Pray
#Very_Tough_Situation_of_life
#Aai #Hopeisneverend #ShilpaSalve358