Nojoto: Largest Storytelling Platform

अचानक तुम्हारी कोई बात याद आती है फिर तुम्हारा चेह

अचानक तुम्हारी कोई बात याद आती है
फिर तुम्हारा चेहरा मेरे चेहरे पर आता है
मैं मुस्कुराता हूं फिर कुछ याद आता है
एक गहरी सांस कलेजे से उठती है और
बादलों की तरह आंखों में घुमड़ने लगती है

दिमाग दौड़ने लगता है अतीत और वर्तमान के बीच
ये तय करने के लिए कि आखिर तुम हो कहां
बेचैन निगाहें ढूंढती हैं तुमको, सच में उसी शिद्दत से
पर कांप जाती हैं, तड़पने लगती हैं, बिखरने लगती हैं

इस बात से कि अब कभी नहीं देख पाएंगी तुमको
शायद कभी नहीं! 
फिर होने लगती है बारिश 
उन बादलों से जो तुम्हारी यादों से उठे थे

ऐसा अक्सर होता है, और आजकल तो कुछ ज्यादा
तुमको खबर हो या न हो, पर यही सच है
इन दिनों अचानक तुम्हारी याद आती है
तुम ठीक तो हो न
तुम ठीक तो हो न...

©ABRAR 
  आजकल अचानक तुम्हारी याद आती है
#abrarahmad #poem #Poetry aabha Anamika Sharma Khushi Saini Arzooo Varun... Niaa_choubey Irfan Saeed Writer POOJA UDESHI IshQ परस्त {Official}