Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ए समाज हम भीखमंगे नहीं जो तेरी इज़्ज़त के ल

White  ए समाज हम भीखमंगे नहीं जो तेरी इज़्ज़त के लिए निर्भया को छोड़ दे
ए समाज तेरे शराद में हम दीवाने हो के नाचेंगे
ए समाज तूने हमारी डॉक्टर को ख़ून के आसू रुलाया हैं 
हम तुझे खून का कफन  चढ़ाएंगे 

तेरी पूजा बहुत हुई
अरे मियां अब तेरे बहिष्कार की बारी हैं 
तू भारी नहीं
तू एक बीमारी हैं 

तेरे दीदार को तरसते हैं तेरे ही जैसे 
तेरे जैसे कुछ देर निर्भया निर्भया गाते 
कुछ दिन चीखते चिल्लाते 
फिर मौन धारण कर लेते
हम वो आग हैं जो कभी बुझती नहीं
बहुत हुई तेरी मन मानी
खत्म हुई तेरी कहानी

©Anamika Tyagi #Society_The_Curse
White  ए समाज हम भीखमंगे नहीं जो तेरी इज़्ज़त के लिए निर्भया को छोड़ दे
ए समाज तेरे शराद में हम दीवाने हो के नाचेंगे
ए समाज तूने हमारी डॉक्टर को ख़ून के आसू रुलाया हैं 
हम तुझे खून का कफन  चढ़ाएंगे 

तेरी पूजा बहुत हुई
अरे मियां अब तेरे बहिष्कार की बारी हैं 
तू भारी नहीं
तू एक बीमारी हैं 

तेरे दीदार को तरसते हैं तेरे ही जैसे 
तेरे जैसे कुछ देर निर्भया निर्भया गाते 
कुछ दिन चीखते चिल्लाते 
फिर मौन धारण कर लेते
हम वो आग हैं जो कभी बुझती नहीं
बहुत हुई तेरी मन मानी
खत्म हुई तेरी कहानी

©Anamika Tyagi #Society_The_Curse