Nojoto: Largest Storytelling Platform

हमने सुना की रोटी कपड़ा और मकान सबके हिस्से में ह

हमने सुना की
 रोटी कपड़ा और मकान सबके हिस्से में है 
लेकिन हमने देखा नहीं 
 हमने देखा कि
 कुछ लोग आज भी रोटी की भूख से तड़प रहे हैं 
हमने देखा की
 फटे कपड़ों में आज भी अदम गोंडवी साहब का किरदार पगडंडियों की यात्रा तय कर रहा है
 हमने देखा की
  एक बेघर मां अपने बच्चों को सीने से लगाए दुनिया गोल है इसका आकलन कर रही है क्योंकि वह नहीं जानती की एक सीधा रास्ता संसद तक भी जाता है

साइबेरियन

©साइबेरियन #Darknight
हमने सुना की
 रोटी कपड़ा और मकान सबके हिस्से में है 
लेकिन हमने देखा नहीं 
 हमने देखा कि
 कुछ लोग आज भी रोटी की भूख से तड़प रहे हैं 
हमने देखा की
 फटे कपड़ों में आज भी अदम गोंडवी साहब का किरदार पगडंडियों की यात्रा तय कर रहा है
 हमने देखा की
  एक बेघर मां अपने बच्चों को सीने से लगाए दुनिया गोल है इसका आकलन कर रही है क्योंकि वह नहीं जानती की एक सीधा रास्ता संसद तक भी जाता है

साइबेरियन

©साइबेरियन #Darknight