तेरे दिए तोहफे अभी भी सम्भाल रखे है जख्म भर न जाये, मैंने नमक डाल रखे है खींच लेते है ज़मी पे जो बुलंदी दिखती है हमने कई आस्तीन के सांप पाल रखें है तेरी जुस्तजू ,तेरी फिक्र,तेरे ख्वाब तेरी यादें, इस गरीब ने कई महंगे शौक़ पाल रखे है। इसी उधेड़बुन मे खर्च हो जाती है ज़िन्दगी कितने कमाए है , कितने सम्भाल रखे है #yqbaba #yqdidi #yqquotes #yqzakhm #kheriyat #yqlove #yqlove #YourQuoteAndMine Collaborating with Anjna Sharma