वो अक्सर ही अपनी मोहब्बत के किस्से सुनाने आता है | इश्क़ औरों से करता है , दुखड़ा मुझे सुनाने आता है , पर मुझे भी मालूम है मुझे उसकी चालाकियां , औरों का नाम लेकर वो मुझे सताने आता है , खुद कहने से डरता है , मैं कर दूँ इजहार इश्क़ का, बस इसलिए मुझे चिढ़ाने आता है, वो अक्सर ही अपनी मोहब्बत के किस्से सुनाने आता है |