Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरे लिए दुआ माँगी, बाँधे हैं मन्नतों के कई धागे भ

तेरे लिए दुआ माँगी, बाँधे हैं मन्नतों के कई धागे भी,
मिलेगा तुझे मनचाहा, रहूँ ना रहूँ जो साथ आगे भी।

मन में ना रखना कोई मलाल, ना ही ग़लतफ़हमियाँ, 
दूरियों से टूटा है दिल, तो किसी के नसीब जागे भी। 

ज़िन्दगी दिखाएगी रंग, बस ख़ुशनुमा रखना अंदाज़, 
कोई आया तो जाएगा भी, टूटके मन फिर लागे भी। 

दिल मानता नहीं है गर तो मत करना कभी ऐतबार, 
जुदाई का कैसा ग़म? लौटकर आते हैं दूर भागे भी। 

याद में बर्बाद नहीं, आबाद हो जाना अच्छा है 'धुन', 
कीचड़ में कमल से खिल, नज़र आये हैं अभागे भी।  Rest Zone 'शब्द प्रयोग- ज़िंदगी, रंग, अंदाज़, ख़ुशनुमा, बर्बाद'

#restzone #rztask233 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #rzhindi #feelings
तेरे लिए दुआ माँगी, बाँधे हैं मन्नतों के कई धागे भी,
मिलेगा तुझे मनचाहा, रहूँ ना रहूँ जो साथ आगे भी।

मन में ना रखना कोई मलाल, ना ही ग़लतफ़हमियाँ, 
दूरियों से टूटा है दिल, तो किसी के नसीब जागे भी। 

ज़िन्दगी दिखाएगी रंग, बस ख़ुशनुमा रखना अंदाज़, 
कोई आया तो जाएगा भी, टूटके मन फिर लागे भी। 

दिल मानता नहीं है गर तो मत करना कभी ऐतबार, 
जुदाई का कैसा ग़म? लौटकर आते हैं दूर भागे भी। 

याद में बर्बाद नहीं, आबाद हो जाना अच्छा है 'धुन', 
कीचड़ में कमल से खिल, नज़र आये हैं अभागे भी।  Rest Zone 'शब्द प्रयोग- ज़िंदगी, रंग, अंदाज़, ख़ुशनुमा, बर्बाद'

#restzone #rztask233 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #rzhindi #feelings

Rest Zone 'शब्द प्रयोग- ज़िंदगी, रंग, अंदाज़, ख़ुशनुमा, बर्बाद' #restzone #rztask233 #rzलेखकसमूह #sangeetapatidar #ehsaasdilsedilkibaat #yqdidi #rzhindi #feelings