इस तन्हा सफ़र में अगर तुम्हारा साथ होता नीरस प्रकृति में बसन्त का बहार होता एक दूसरे का हाथ थाम कर चलते-चलते दुःख का महासागर भी छोटा गागर लगता। ©Subhalakshmi Pattnaik #तन्हा_सफर #नीरस #प्रकृति #बसंत #बहार #दुःख #महासागर #गागर