Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्यार सिर्फ शब्द नहीं होता, ये एक एहसास है, सच्चा

प्यार सिर्फ शब्द नहीं होता,
ये एक एहसास है,
सच्चा प्यार सबको नसीब कहां,
मिलता सबको सच्चा प्यार,
ये बात, सिर्फ अफवाह है।
हां माना, आज भी कहीं न कहीं,
प्यार लोगों में जिंदा है।
सच्चा प्यार , अभी भी दिलों में जिंदा है।
पर फिर भी, आज का ये प्यार,
पवित्र कम, जरूरत ज्यादा लगता है।
मिल जायेगा आज भी,
मथुरा, वृंदावन में सच्चा प्यार।
यहां प्यार, सबके दिलों में बसा परिंदा है।
लेकिन इस दुनिया की नजरों में,
प्यार होता आज भी शर्मिंदा है।

©anchal barnwal
  #सच्चा_प्यार #loV€fOR€v€R #love4life #Pyaar_Ki_Do_Baatein #pyaar_kya_hota_hai #pyaar💕💕 #Dil_De_Alfaaz #Shayar♡Dil☆ki