Nojoto: Largest Storytelling Platform

टेडी यानी नर्म, कोमल और मुलायम एहसासों का दिन, वह


टेडी यानी नर्म, कोमल और मुलायम एहसासों का दिन, वह एहसास जिन्हें अगर महसूस कर लिया जाए तो दिल को एक तसल्ली सी मिले,

 जैसे मरुस्थल में किसी तृषित व्यक्ति को जल की तृप्ति मिल जाए। इन दिनों आपको ऐसे अनेक लोग मिल जाएंगे जो ऊपर से तो बहुत रूखे  लगते हैं लेकिन अंदर से बहुत कोमल और भले होते हैं। कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो ऊपर से बहुत कोमल और सुंदर और आकर्षक दिखाई देते हैं लेकिन अंदर से बहुत अलग होते हैं,

 मिलते ही आपको तकलीफ देंगे, धोखा देंगे, ऐसे लोग बहुत खतरनाक होते हैं उनसे सावधान रहना चाहिए,
 लेकिन ऐसे बहुत कम लोग होते हैं जो ऊपर से भी सुंदर हो और अंदर से भी सुंदर आज के दिन हम सभी कोशिश करें कि टेडी के नर्म मुलायम बालों की तरह हम अंदर से और बाहर से एक जैसे दिखाई दें----

©अlpu
  #टेडी #लेखनीअल्पुकी #टेडीडे #happyteddyday #teddyday #Nojoto #nojotohindi #nojotoquote