देख मुझको हुआ गमज़दा आईना, तोड़कर वायदा गुम हुई आई ना, प्यार था या कोई बेबसी और थी, क्या मैं समझूँ बता दे है क्या मायना, सूरत-ए-हाल कैसे बयाँ मैं करूँ, दिल है मेरा मुक़द्दस भी हरजाई ना, इश्क़ पहला था आघात गहरा लगा, कर सकेगा कभी कोई भरपाई ना, रखा महफ़ूज दिल में मुसर्रत सदा, बाद तेरे हुई कुछ शनासाई ना, वक़्त के साथ हरगिज़ बदलता नहीं, बीत जाता समय रहती रानाई ना, खेल कुदरत का होता है गुंजन ग़जब, वक़्त के रुबरू चलती दानाई ना, ---शशि भूषण मिश्र 'गुंजन' चेन्नई तमिलनाडु ©Shashi Bhushan Mishra #हुआ गमज़दा आईना#