Nojoto: Largest Storytelling Platform

माई बाप माई बाप हे ईश्वर तुम्हे नहीं द

माई बाप माई बाप हे ईश्वर तुम्हे नहीं देखा पर
माई बाप को देखा है,
दोनों ही हैं साँसों में बसते
मेरे तो वही रचयिता हैं,
मेरी ख्वाहिशें लेकर जीते हैं
मेरी खुशियों में खुश रहते हैं,
जो दुआ भी मेरे खातिर करते,
बदले में कुछ ना कहते हैं,
जीवन लीला के सफर में
माई बाप सर्वश्रेष्ठ हमसफर होते हैं।

©Pràteek Siñgh
  #माँ  #पिता 

#Life_experience #Life #Jitnidafa #latest #Trending #dilbechara #PARENTS 


#Twowords