Nojoto: Largest Storytelling Platform

Best पिता Shayari, Status, Quotes, Stories

Find the Best पिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबॉटनी के पिता कौन है, त्वमेव माता च पिता त्वमेव किस ग्रंथ का है, भूगोल का पिता कौन है, पिता की याद में कविता, पिताजी की स्मृति में कविता,

  • 1521 Followers
  • 4631 Stories

usFAUJI

Father Love #father #पिता #Life

read more
पिता कितनी ही बार हार जाएं 
लेकिन अपने बच्चों की जीत के लिए 
अपनी पूरी ज़िन्दगी लगा देता है।

©usFAUJI Father Love #father #पिता #Life

Varsha Basuki nandan Tiwari

#पिता और उसकी हिम्मत़ कभी जवाब नहीं देती........ #pita #father #FatherLove #nojotohindi nojoto❤ #nojotowriters

read more
White पिता और उसकी हिम्मत़ कभी साथ नहीं छोड़ते....
चाहे वक़्त खराब हो या किस्मत.......

©Varsha Basuki nandan Tiwari #पिता और उसकी हिम्मत़ कभी जवाब नहीं देती........
#pita
#father
#FatherLove 
#Nojoto 
#nojotohindi 
#nojoto❤ 
#nojotowriters

Raju Saini

#sad_quotes #Rajusaini #Saini #sainishayri #rajushayri ना #कागज़ ना #कलम ना #किताब से सीखा है ज़िंदगी जीने का #हुनर अपने #पिता और हालात से सीखा है.

read more
White ना कागज़ ना कलम ना किताब से सीखा है 
ज़िंदगी जीने का हुनर 
अपने पिता और हालात से सीखा है.

©Raju Saini #sad_quotes 
#Rajusaini #Saini #sainishayri #rajushayri 
ना #कागज़ ना #कलम ना #किताब से सीखा है ज़िंदगी जीने का #हुनर अपने #पिता और हालात से सीखा है.

अदनासा-

विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://www.instagram.com/reel/DCio2ZOt-VU/?igsh=aTgzODJ0azF5aHNv #बेटी #बिटिया #संवेदना #पिता #बाप #बालक्रीडा #मनमोहक #Instagram #Facebook #अदनासा वीडियो डाउनलोड Extraterrestrial life 'कॉमेडी वीडियो' वीडियो भोजपुरी

read more

नवनीत ठाकुर

#पिता का साया

read more
पिता की यादों में है वो ख़ामोश रहमत,
उनके लफ़्ज़ों में आज भी वफ़ा का पैग़ाम बाकी है।
हर मुश्किल घड़ी में वो हौसला बनकर आते हैं,
वो दुनिया से रुख़्सत हुए, पर उनका असर बाकी है।

वो चले गए, छोड़ गए ज़िंदगी की तालीम,
उनके नक्श-ए-राह पर हर कदम का निशां बाकी है।
जब भी टूटता हूँ सफर की ठोकरों में कहीं,
उठाने को आज भी उनका अरमां बाकी है।

पिता का साया आज भी है मेरे साथ यूं,
उनकी दुआओं का साया हर राह पे बाकी है।
चले गए वो फलक के सफर पर दूर कहीं,
पर उनकी मौजूदगी का एहसास हर सांस में बाकी है।

वो जुदा हुए, पर छोड़ गए अनमोल ख़ज़ाना,
यादों में बसा है महकता उनका गुलिस्तां बाकी है।
अब वो सितारा बनकर आसमां में रोशन हैं,
उनकी रौशनी से मेरी हर रात और सुबह बाकी है।

जैसे अंधेरों में चिराग़ की लौ जलती है,
वैसे ही उनकी यादों का उजाला हर लम्हा बाकी है।
इस फानी दुनिया से वो चले गए हैं भले,
मगर मेरे दिल में वो जिंदा हैं, उनका हर वो लम्हा बाकी है।

©नवनीत ठाकुर #पिता का साया

Shalini Nigam

#पिता #yqdidi #yqbaba Life Love #writer Poetry

read more
पिता क्या हैं?


 ये महज तस्वीर नहीं, "एक सन्देश है"
वक्त रहते समझ गए तो अच्छा है!!

©Shalini Nigam #पिता #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Life #Love #writer #Poetry

Ram Yadav

#अध्यात्म #भारत #पिता अनमोल विचार शुभ रात्रि सुविचार आज का विचार सुविचार इन हिंदी 'अच्छे विचार'

read more
उसने मुझे ललकार कर कहा,
दम है तो जीत कर दिखा....
मैंने बहुत बार कोशिश की
उसने हर बार हरा दिया।।।।।।
सबके सामने जलील करता,
धक्के दे दे कर गड्ढे में गिराता,
कभी किसी जगह तारीफ न करता,
सबसे ज्यादा खौफ देने वाला इंसान।।।।।।।।


फ़िर मैंने उस दिन उसे छुप कर देखा,
जब वो हारा मुझसे..........
अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा खुश उस दिन था वो।।।।।।।।।

एक योद्धा 
जिसने मुझे जिंदगी की जंग जीतने के काबिल बनाया,
एक योद्धा 
जिसने मुझे किसी जीत का जश्न मनाना नहीं सिखाया,

उसकी आंखों के सामने उसको कभी नहीं देख सकता...
छुप कर ही देख सकता हूं अपने बाप को😌❤️🙏🏻

©Ram Yadav #अध्यात्म #भारत #पिता  अनमोल विचार शुभ रात्रि सुविचार आज का विचार सुविचार इन हिंदी 'अच्छे विचार'

Khushi Kandu

सभी को ख़ुद में समेटे सभी को साथ लिए चलता है
जनाब ये पिता है जो साए की तरह साथ फिरता है

©Khushi Kandu #पिता 
#father

Andy Mann

#पिता और बेटी अदनासा- Sangeet... Sh@kila Niy@z MRS SHARMA Miss Anu.. thoughts

read more
जब तक बाप जिंदा रहता है, बेटी मायके में हक़ से आती है और घर में भी ज़िद कर लेती है और कोई कुछ कहे तो डट के बोल देती है कि मेरे बाप का घर है। पर जैसे ही बाप मरता है और बेटी आती है तो वो इतनी चीत्कार करके रोती है कि सारे रिश्तेदार समझ जाते है कि बेटी आ गई है। *

* और वो बेटी उस दिन अपनी हिम्मत हार जाती है, क्योंकि उस दिन उसका बाप ही नहीं उसकी वो हिम्मत भी मर जाती हैं। *

* आपने भी महसूस किया होगा कि बाप की मौत के बाद बेटी कभी अपने भाई- भाभी के घर वो जिद नहीं करती जो अपने पापा के वक्त करती थी, जो मिला खा लिया, जो दिया पहन लिया क्योंकि जब तक उसका बाप था तब तक सब कुछ उसका था यह बात वो अच्छी तरह से जानती है। *

आगे लिखने की हिम्मत नहीं है, बस इतना ही कहना चाहता हूं कि बाप के लिए बेटी उसकी जिंदगी होती है, पर वो कभी बोलता नहीं, और बेटी के लिए बाप दुनिया की सबसे बड़ी हिम्मत और घमंड होता है, पर बेटी भी यह बात कभी किसी को बोलती नहीं है।

बाप बेटी का प्रेम समुद्र से भी गहरा है

©Andy Mann #पिता और बेटी अदनासा-  Sangeet...  Sh@kila Niy@z  MRS SHARMA  Miss Anu.. thoughts

Nurul Shabd

#हे #प्रिये #पिता Shayari #in #Hindi शायरी हिंदी में

read more
loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile