Find the Best पिता Shayari, Status, Quotes from top creators only on Nojoto App. Also find trending photos & videos aboutबॉटनी के पिता कौन है, त्वमेव माता च पिता त्वमेव किस ग्रंथ का है, भूगोल का पिता कौन है, पिता की याद में कविता, पिताजी की स्मृति में कविता,
Shalini Nigam
"बेटा जिस दिन बड़ा होकर" अपने पैरों पर खड़ा हो जाए_ उस दिन.. पिता का संघर्ष आधा रह जाता_ और जिस दिन वो बेटा_ पिता, परिवार की जिम्मेदारी को खुद उठाने लग जाता उस दिन पिता के जीवन में हर्ष ही हर्ष हो जाता.!! ©Shalini Nigam #पिता #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Love #Life #motivatation
#पिता #yqdidi #yqbaba Love Life #motivatation
read moreShalini Nigam
बड़े होकर अपने पैरों पर खड़े हो जाओ तो "पिता" को आंखें_मत दिखाना_ क्योंकि यही वो "बैसाखी" है जिसने तुम्हें चलना, सम्हलना और अपने "पैरों" पर खड़ा होना सिखाया है! ©Shalini Nigam #पिता #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Love #Life
Andy Mann
White पिता का वात्सल्य मां से बिल्कुल अलग होता है,एक क्षण पिता बच्चे को दुलार रहा होगा तो अगले ही क्षण उसे पीट रहा होगा. मां का वात्सल्य इसके विपरीत है,वो बच्चे की ज़िद,उनकी बदमाशी यूंही माफ कर देती है.मां का क्रोध बच्चे पर तब होता है जब उसकी किसी बात से उसका अहित हो रहा हो पर पिता बच्चे को दूसरों का अहित करने के लिए दण्ड देता है.आपने देखा होगा माएं बच्चों को कंधे पर नहीं बैठाती हैं ,वो उन्हें गोद में सुरक्षित रखना चाहतीं हैं,जबकि पिता बच्चे को अपनी उंगली के बाद सीधा अपना कंधा देता है बैठने के लिए, बिना डरे की वो नीचे गिर जाएगा,वो ऐसा करता है ताकि बच्चा दुनियां को एक ऊंचाई से देख सके,वो देख सके कि जमीन से ऊपर होते ही ये दुनियां कैसे अलग दिखने लगती है,छोटी दिखने लगती है.ताकि बच्चे में ये समझ बने कि उसे अपनी जगह कहां और कैसे बनानी है.पिता उसे परियों की कहानी नहीं सुनाता,चोट लगने पर रोने नहीं देता.जबकि बच्चे के लिए पिता बचपन में टॉफियां लाने वाला इंसान और जवानी में उसकी आजादियों पर ताला लगाने वाला हैवान से अधिक कुछ नहीं.पिता चाहे तो इस छवि को तोड़ सकता है,पर वो ऐसा नहीं करता क्योंकि पिता चाहता है कि बच्चा मजबूत बने,इतना मजबूत की जब उसे घर से बाहर जाना हो तो वो हिचके ना,इतना मजबूत की जीवन के किसी भी कठिन फैसले को लेने से वो डरे ना,इतना मजबूत की जब एक दिन उसे अपने पिता की अर्थी को कंधा देना हो तो कमजोर ना पड़े,टूट ना जाए,बल्कि वो याद करे कैसे बचपन में पिता ने उसे अपना कंधा दिया था.......! ©Andy Mann #पिता Arshad Siddiqui Rakesh Srivastava Ashutosh Mishra अदनासा- वैद्य (dr) उदयवीर सिंह
#पिता Arshad Siddiqui Rakesh Srivastava Ashutosh Mishra अदनासा- वैद्य (dr) उदयवीर सिंह
read moreusFAUJI
पिता कितनी ही बार हार जाएं लेकिन अपने बच्चों की जीत के लिए अपनी पूरी ज़िन्दगी लगा देता है। ©usFAUJI Father Love #father #पिता #Life
Varsha Basuki nandan Tiwari
White पिता और उसकी हिम्मत़ कभी साथ नहीं छोड़ते.... चाहे वक़्त खराब हो या किस्मत....... ©Varsha Basuki nandan Tiwari #पिता और उसकी हिम्मत़ कभी जवाब नहीं देती........ #pita #father #FatherLove #Nojoto #nojotohindi #nojoto❤ #nojotowriters
#पिता और उसकी हिम्मत़ कभी जवाब नहीं देती........ #pita #father #FatherLove #nojotohindi nojoto❤ #nojotowriters
read moreRaju Saini
White ना कागज़ ना कलम ना किताब से सीखा है ज़िंदगी जीने का हुनर अपने पिता और हालात से सीखा है. ©Raju Saini #sad_quotes #Rajusaini #Saini #sainishayri #rajushayri ना #कागज़ ना #कलम ना #किताब से सीखा है ज़िंदगी जीने का #हुनर अपने #पिता और हालात से सीखा है.
#sad_quotes #Rajusaini #Saini #sainishayri #rajushayri ना #कागज़ ना #कलम ना #किताब से सीखा है ज़िंदगी जीने का #हुनर अपने #पिता और हालात से सीखा है.
read moreअदनासा-
विडियो सौजन्य एवं हार्दिक आभार💐🌹🙏😊🇮🇳🇮🇳 https://www.instagram.com/reel/DCio2ZOt-VU/?igsh=aTgzODJ0azF5aHNv #बेटी #बिटिया #संवेदना #पिता #बाप #बालक्रीडा #मनमोहक #Instagram #Facebook #अदनासा वीडियो डाउनलोड Extraterrestrial life 'कॉमेडी वीडियो' वीडियो भोजपुरी
read moreनवनीत ठाकुर
पिता की यादों में है वो ख़ामोश रहमत, उनके लफ़्ज़ों में आज भी वफ़ा का पैग़ाम बाकी है। हर मुश्किल घड़ी में वो हौसला बनकर आते हैं, वो दुनिया से रुख़्सत हुए, पर उनका असर बाकी है। वो चले गए, छोड़ गए ज़िंदगी की तालीम, उनके नक्श-ए-राह पर हर कदम का निशां बाकी है। जब भी टूटता हूँ सफर की ठोकरों में कहीं, उठाने को आज भी उनका अरमां बाकी है। पिता का साया आज भी है मेरे साथ यूं, उनकी दुआओं का साया हर राह पे बाकी है। चले गए वो फलक के सफर पर दूर कहीं, पर उनकी मौजूदगी का एहसास हर सांस में बाकी है। वो जुदा हुए, पर छोड़ गए अनमोल ख़ज़ाना, यादों में बसा है महकता उनका गुलिस्तां बाकी है। अब वो सितारा बनकर आसमां में रोशन हैं, उनकी रौशनी से मेरी हर रात और सुबह बाकी है। जैसे अंधेरों में चिराग़ की लौ जलती है, वैसे ही उनकी यादों का उजाला हर लम्हा बाकी है। इस फानी दुनिया से वो चले गए हैं भले, मगर मेरे दिल में वो जिंदा हैं, उनका हर वो लम्हा बाकी है। ©नवनीत ठाकुर #पिता का साया
#पिता का साया
read moreShalini Nigam
पिता क्या हैं? ये महज तस्वीर नहीं, "एक सन्देश है" वक्त रहते समझ गए तो अच्छा है!! ©Shalini Nigam #पिता #Nojoto #yqdidi #yqbaba #Life #Love #writer #Poetry
Ram Yadav
उसने मुझे ललकार कर कहा, दम है तो जीत कर दिखा.... मैंने बहुत बार कोशिश की उसने हर बार हरा दिया।।।।।। सबके सामने जलील करता, धक्के दे दे कर गड्ढे में गिराता, कभी किसी जगह तारीफ न करता, सबसे ज्यादा खौफ देने वाला इंसान।।।।।।।। फ़िर मैंने उस दिन उसे छुप कर देखा, जब वो हारा मुझसे.......... अपनी जिंदगी में सबसे ज्यादा खुश उस दिन था वो।।।।।।।।। एक योद्धा जिसने मुझे जिंदगी की जंग जीतने के काबिल बनाया, एक योद्धा जिसने मुझे किसी जीत का जश्न मनाना नहीं सिखाया, उसकी आंखों के सामने उसको कभी नहीं देख सकता... छुप कर ही देख सकता हूं अपने बाप को😌❤️🙏🏻 ©Ram Yadav #अध्यात्म #भारत #पिता अनमोल विचार शुभ रात्रि सुविचार आज का विचार सुविचार इन हिंदी 'अच्छे विचार'