ये जिंदगी अपनी एक बार जिंदगी में आकर तो देखो। तुम से ही शुरू होगी मोहब्बत मरी, एक बार हमारी मोहब्बत बन के तो देखो। ना कभी तुम से ज्यादा कुछ चाहिए होगा। ना कभी तुम से कम कुछ चाहेंगे।। ये दिल क्या है? धङकन क्या है? पूरा जीवन ही तुम्हारे नाम कर देंगे। यूं तो मोहब्बत से हूं मैं थोड़ी अनजान ! मोहब्बत क्या है और कैसे होती है कुछ जानती नहीं, पर फिर भी अपनी जिंदगी तुम्हारे नाम लिखने को हूं तैयार। जानती हूं आज के इस युग में जहां हर वक्त बदलती प्रेम की परिभाषा,,, वहां भी मैं शिव पार्वती जैसा प्रेम चाहती हूं। हां , तुम्हारे नाम करने को हूं तैयार ये जिंदगी, एक बार मेरे लिए शिव पार्वती जैसे बन के तो देखो। तुम्हारे नाम कर देंगे... #तुम्हारेनाम #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi