Nojoto: Largest Storytelling Platform

White ग़ज़ल ग़ैर का दर्जा हमको दिया आजतक आपसे ब

White ग़ज़ल 

ग़ैर का दर्जा हमको दिया आजतक 
आपसे बस यही तो हुआ आजतक 

हम सुनेंगे ये कब तक बताओ तुम्ही 
आपने जो कहा वो सुना आजतक 

मैं हमेशा वफ़ा साथ लेकर चला 
लोग कहते रहे बेवफ़ा आजतक 

अब तो खामोश रहना भी दुश्वार है 
हम तो सुनते रहे जो कहा आजतक 

हम बिखरते रहे टूटते भी रहे 
आपसे जो मिला वो लिया आजतक 

पाप है ज़ुल्म सहना मगर क्या करें 
बीज नफरत का बोया गया आजतक 

हम तुम्हें माफ़ कब तक करेंगे भला 
सर से ऊपर जो पानी गया आजतक 

कोई क्या कुछ करेगा खुदा के सिवा 
बस उसी पे भरोसा किया आजतक 

कोई कुछ भी कहे मानता मैं नहीं 
जो भी "हरदीन" ने देखा लिखा,बोला आजतक 

चौधरी हरदीन कूकना

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #गजल  Extraterrestrial life
White ग़ज़ल 

ग़ैर का दर्जा हमको दिया आजतक 
आपसे बस यही तो हुआ आजतक 

हम सुनेंगे ये कब तक बताओ तुम्ही 
आपने जो कहा वो सुना आजतक 

मैं हमेशा वफ़ा साथ लेकर चला 
लोग कहते रहे बेवफ़ा आजतक 

अब तो खामोश रहना भी दुश्वार है 
हम तो सुनते रहे जो कहा आजतक 

हम बिखरते रहे टूटते भी रहे 
आपसे जो मिला वो लिया आजतक 

पाप है ज़ुल्म सहना मगर क्या करें 
बीज नफरत का बोया गया आजतक 

हम तुम्हें माफ़ कब तक करेंगे भला 
सर से ऊपर जो पानी गया आजतक 

कोई क्या कुछ करेगा खुदा के सिवा 
बस उसी पे भरोसा किया आजतक 

कोई कुछ भी कहे मानता मैं नहीं 
जो भी "हरदीन" ने देखा लिखा,बोला आजतक 

चौधरी हरदीन कूकना

©CHOUDHARY HARDIN KUKNA #गजल  Extraterrestrial life