Nojoto: Largest Storytelling Platform

Bus चल पड़ी है आ रहा हूँ मैं सुबह से कहना मेरा इंत

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं

सुबह से कहना मेरा इंतज़ार ना करे, सो जाएं
सूरज से कहना के ज़रा देर से जगे
अपने शहर से तेरे लिए 
सब शाम-रातें, मौसम ये सारे
बादल, हवा, ये चाँद-तारे
गंगा किनारे 
वो पल जो हमने संग गुज़ारे
सब साथ ही तो ला रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं

Bus चल रही है
नज़ारे पीछे जा रहें हैं
झुके पेडों पे छूपे जुगनू
Street Light से, Bus को रस्ता दिखा रहें हैं
Bus की headlights सड़क चलते 
हर अंधेरे से तेरा पता पूछ रहीं हैं
तूने इन्हें सही रस्ता तो बताया है ना
मैं भी कैसा पागल हूँ, बताया ही होगा
तुझसे मिलने की खुशी में 
ना जाने क्या कुछ ही सोचे जा रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं

Bus के बाहर पसरा सन्नाटा
कुछ जाना पहचाना सा राग गा रहा है
नाम शायद जानता है मेरा
मुझे मेरे नाम से बुला रहा है
Bus के अंदर radio भी
वही तेरा मेरा favorite गाना बजा रहा है
ये सब हो क्या रहा है
मुझे तो लगता है, ये सफ़र साज़िश है तेरी
तभी तो सब वैसा ही हो रहा है
जैसा चाह रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं

Bus में बैठा हर शख्स 
कोई पुराना अधूरा सपना 
फिर पूरा करने की उम्मीद में सो गया है
मैं एक सपना जी रहा हूँ
मैं अब भी जग रहा हूँ
हर सवाल मेरा खुद से कर के
हर जवाब तेरा खुद को दे रहा हूँ
वक़्त बिताने के लिए मैं यूँ भी कर रहा हूँ
आलम तो ये है कि
पागलपन में मेरे
तू बन कर 
खुद से ही बतला रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं

पलटन बाज़ार से वो तेरी पसंद की
हरी चूड़ियाँ भी ले ली हैं
देख भूला नही हूँ मैं
वो तेरे राजा की रानी
जो मेरे पास थी तेरी निशानी
वो बचपन से अब तक जिसे संग लेटाकर
खुद से लगाकर, सोती थी तू
वो गुड़िया भी ले ली है
देख भूला नही हूँ मैं
बस रात भर का ही तो फ़ासला है
फिर कहाँ जा रही है तू
फिर कहाँ जा रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं # Bus चल पड़ी है
   आ रहा हूँ मैं #
Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं

सुबह से कहना मेरा इंतज़ार ना करे, सो जाएं
सूरज से कहना के ज़रा देर से जगे
अपने शहर से तेरे लिए 
सब शाम-रातें, मौसम ये सारे
बादल, हवा, ये चाँद-तारे
गंगा किनारे 
वो पल जो हमने संग गुज़ारे
सब साथ ही तो ला रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं

Bus चल रही है
नज़ारे पीछे जा रहें हैं
झुके पेडों पे छूपे जुगनू
Street Light से, Bus को रस्ता दिखा रहें हैं
Bus की headlights सड़क चलते 
हर अंधेरे से तेरा पता पूछ रहीं हैं
तूने इन्हें सही रस्ता तो बताया है ना
मैं भी कैसा पागल हूँ, बताया ही होगा
तुझसे मिलने की खुशी में 
ना जाने क्या कुछ ही सोचे जा रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं

Bus के बाहर पसरा सन्नाटा
कुछ जाना पहचाना सा राग गा रहा है
नाम शायद जानता है मेरा
मुझे मेरे नाम से बुला रहा है
Bus के अंदर radio भी
वही तेरा मेरा favorite गाना बजा रहा है
ये सब हो क्या रहा है
मुझे तो लगता है, ये सफ़र साज़िश है तेरी
तभी तो सब वैसा ही हो रहा है
जैसा चाह रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं

Bus में बैठा हर शख्स 
कोई पुराना अधूरा सपना 
फिर पूरा करने की उम्मीद में सो गया है
मैं एक सपना जी रहा हूँ
मैं अब भी जग रहा हूँ
हर सवाल मेरा खुद से कर के
हर जवाब तेरा खुद को दे रहा हूँ
वक़्त बिताने के लिए मैं यूँ भी कर रहा हूँ
आलम तो ये है कि
पागलपन में मेरे
तू बन कर 
खुद से ही बतला रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं

पलटन बाज़ार से वो तेरी पसंद की
हरी चूड़ियाँ भी ले ली हैं
देख भूला नही हूँ मैं
वो तेरे राजा की रानी
जो मेरे पास थी तेरी निशानी
वो बचपन से अब तक जिसे संग लेटाकर
खुद से लगाकर, सोती थी तू
वो गुड़िया भी ले ली है
देख भूला नही हूँ मैं
बस रात भर का ही तो फ़ासला है
फिर कहाँ जा रही है तू
फिर कहाँ जा रहा हूँ मैं

Bus चल पड़ी है
आ रहा हूँ मैं # Bus चल पड़ी है
   आ रहा हूँ मैं #
aks6495202493994

Aks

New Creator