Nojoto: Largest Storytelling Platform

बात अब उसे मनाने की मेरी एक सुनी ना उसने सुनता र


बात अब उसे मनाने की
मेरी एक सुनी ना उसने 
सुनता रहा ज़माने की

कुछ कहना जो चाहूं उसको
दे धमकी मुझे भुलाने की
दिल चाहे सब ठीक करूं
पर सुने कहां दीवाने की

साजिश समझ सका ना अब तक
नादान किसी अंजाने की
करता रहता है कोशिश
रुसवाई मेरी कराने की

ख़ुद शम्मा बनकर जला रहा है
खता कहे परवाने की
सुना है उसके दिल में है अब
खाइश मुझे मिटाने की

ख़ुद ही ख़ुद का दुश्मन बन बैठा
है राह चुनी मर जाने की
अब भूल गया कभी ज़िद थी उसकी
"सागर" में खो जाने की ।।

©Sagar
  #Bante_Bante_Bigad_Gai_Hai
 #Baat #badlna #Bewafai 
#Dard #Shikayat #Mohabbat
#Berukhi 
  Anshu writer kavya soni The Janu Show RUPENDRA SAHU "रूप" Banarasi..  SHERNI... VINAY(Love from hills of Manali) रूह-ए-इश्क... Sircastic Saurabh Ravi$writter(shayar)