Nojoto: Largest Storytelling Platform

अच्छा मै चलता हु लेता जा अलविदा, तेरे शहर का रंग अ

अच्छा मै चलता हु लेता जा अलविदा,
तेरे शहर का रंग अब लगता है जुदा-जुदा।

हर शक्सके आँखोंमे रुसवाई नजर आती है,
चाहत ही थी मेरी,कोई काम न था बेहुदा।
मै चलता हु ...
तुम रख लो मेरी यादें,गहँने समझकर,
मै तुम्हे रख लुंगा बनाकर मेरा खुदा।
मै चलता हु ...
कहानी बनाकर बताना गर कोई पुछे हाल,
गर नौबत मेरे जिक्र की आए,टाल देना मुद्दा।
मै चलता हु ...
बडा संगीन मोड आया है जिंदगी का,
जहा होगी तेरी राय जुदा,मेरी राह जुदा।
मै चलता हु ...
बिच मझदारमे लाके मत पुछ आरजू मेरी,
या उस पार कर,या यही डुबो दे,नाखुदा।
Ct.JackOcean

©Jack Sparrow
  #chala hu main#बिछडन
jacksparrow6877

Jack Sparrow

Bronze Star
New Creator

#chala hu mainबिछडन #शायरी

633 Views