Nojoto: Largest Storytelling Platform

मै क्या लिखूं ऐसा की तुम सीधा सीधा समझ जाओ हम पहाड

मै क्या लिखूं ऐसा की तुम सीधा सीधा समझ जाओ
हम पहाड़ियों को यू घूम फिर कर बाते करना नही आता
हम मिलेंगे तो घूमेंगे फिरेंगे अक्सर सोचा करते है सब
पहाड़ों मैं तो हर एक जगह सुकून है हम से ये भी सोचा नहीं जाता

लोगो की ख्वाहिश होती है घूमे वो बड़े बड़े मॉल मैं 
हमको तो बस अपने पहाड़ों की पगडंडियों से प्यार है
आओ कभी तुम पहाड़ के लिए समय निकाल कर
यहा के सुकून को तुम्हारा इंतजार है

मैं क्या नाम दूं तुमको मुझे कुछ समझ नहीं आता 
बस मेरी ये चंद पंक्तियां बताती है

 मैं पहाड़न तुम मुझ मैं बसा मेरा पहाड़ हो♥️😊

©Ashtha Mahra Ashu #देवभूमि_उत्तराखंड
मै क्या लिखूं ऐसा की तुम सीधा सीधा समझ जाओ
हम पहाड़ियों को यू घूम फिर कर बाते करना नही आता
हम मिलेंगे तो घूमेंगे फिरेंगे अक्सर सोचा करते है सब
पहाड़ों मैं तो हर एक जगह सुकून है हम से ये भी सोचा नहीं जाता

लोगो की ख्वाहिश होती है घूमे वो बड़े बड़े मॉल मैं 
हमको तो बस अपने पहाड़ों की पगडंडियों से प्यार है
आओ कभी तुम पहाड़ के लिए समय निकाल कर
यहा के सुकून को तुम्हारा इंतजार है

मैं क्या नाम दूं तुमको मुझे कुछ समझ नहीं आता 
बस मेरी ये चंद पंक्तियां बताती है

 मैं पहाड़न तुम मुझ मैं बसा मेरा पहाड़ हो♥️😊

©Ashtha Mahra Ashu #देवभूमि_उत्तराखंड
mahramahra2066

Ashtha Mahra

New Creator