White ख्वाबों का जहां किस हकीकत में ढलता है, जो आज खामोश हैं, कल क्या बदलता है। जिनके मुकद्दर में हैं आसमान के किस्से, देखें, किसे ज़मीं और किसे फलक मिलता है। हर मंजर की चुप्पी में राज छुपा है, हर सवाल का जवाब वक्त ने लिखा है। जो आज देख रहे हैं सिर्फ एक कहानी, कल वही लम्हा इतिहास बनकर चलता है। ©नवनीत ठाकुर ख्वाबों का जहां किस हकीकत में ढलता है, जो आज खामोश हैं, कल क्या बदलता है। जिनके मुकद्दर में हैं आसमान के किस्से, देखें, किसे ज़मीं और किसे फलक मिलता है।