Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे अब प्यार नही जताना ना सही लेकिन एक बार खफा ह


तुझे अब प्यार नही जताना ना सही
लेकिन एक बार खफा होने की वजह तो बता
तू तो सबसे स्पेशल था न मेरे लिए
फिर यूँ एहसास बदलने की वजह तो बता
तुझे जाना है तो शौक से जा
लेकिन एक बार जाने की वजह तो बता
तूने जो मुझे गुनाहगार मान रखा है 
शौक से मान
लेकिन एक बार मेरी खता तो बता
तू तो वाक़िफ़ था न मेरे आँसू मेरे हर एहसास से
मेरी मसुमियत, मेरे इरादे और मेरे ज़ज़्बात से
तू ही आज जा रहा है कोई बात नही
लेकिन यूँ अजनबी पहचान की वजह तो बता
जो मै नही निभा सका फ़र्ज़ अपना तो मै बेवफा ही सही
पर तू अपने किये हुए वफा तो बता
ठीक है हुई होगी की गलती, दुखाया हो सायद तेरा दिल
उसके लिए माफी नही देनी तो न सही
लेकिन इस रिश्ते को कायम रखने की राजा तो बता

©MD Shahadat
  #duniya #mdshahadat #poem #door #ajnabi #adhooraishq #vajah #Breakup_Shayari