Nojoto: Largest Storytelling Platform

मैनें मीठे शब्दों के पीछे देखी है जलन इन हंसते चेह

मैनें मीठे शब्दों के पीछे देखी है जलन
इन हंसते चेहरों के पीछे, मैंने देखी है गहरी थकन।

यूँ ही नहीं बदले हैं अचानक से लोगों के रवैये
सजदा करते नज़रों में भी, मैंने देखी है चुभन।

सपनों की बातें करते हुए सोये लोगों को
हकीकत की राहों में भी, मैंने देखी है उलझन।

हर एक रिश्ते के अन्दर छुपी हुई सच्चाई को
मुस्कुराते होंठों के पीछे, मैंने देखी है घुटन।

ये दुनियादारी की रीत समझ पाई नहीं मैं
हर खूबसूरत चेहरे के पीछेभी, मैंने देखी है दुश्मन।
❤️❤️ Vaish-New ❤️

©Vaishnavi Pardakhe
  #mukhota