Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मैं चाहे जो भी लिखूॅं, ये ज़रूरी तो नहीं कि

White मैं चाहे जो भी लिखूॅं, 
ये ज़रूरी तो नहीं कि हर बार 
बस किसी एक शख़्स को ही दिमाग़ में रख कर लिखूॅं।
अगर रोज़ ही किसी को ग़लत-फ़हमियाॅं हो जाती हैं 
मेरी बातों से तो ये उन लोगों का मस'अला है,
अब इस में मैं भला क्या करूॅं??
जो लोग मेरे बारे में  बोलने से पहले 
मेरी ज़रा सी भी परवाह नहीं करते,
फ़िर मैं क्यूॅं अपनी हर बात 
उनके बारे में सोच-सोच कर लिखूॅं??
मैं ही कब तक दूसरों के दिल का ख़याल रखूॅं??
और मैं अपना हर ख़याल भी अब 
क्या लोगों के हिसाब से लिखूॅं??

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#galatfahmiyaan 
#nojotohindi 
#Quotes 
#12june