Nojoto: Largest Storytelling Platform

मनुज मनुज बहुत ही स्वार्थी मनुज बहुत उपकारी रक्षक

मनुज

मनुज बहुत ही स्वार्थी
मनुज बहुत उपकारी
रक्षक अगर यही तो
खंजर भी दोधारी
  
गौ सेवक कहलाता
पर सिर्फ दूध से नाता
गर दूध नहीं है थन में
आवारा उसे बनाता

आवारा घूम रहें हैं
जाने कितने घोड़े गधेे
जब जरूरत उनकी होती
रहतें हैं दर पे बँधे

जब नहीं जरूरत उनको
देता है नहीं वो खाना
सर्दी गर्मी बारिश में
वो घूम रहे बेगाना

बेखुद कलयुग में मानव
बन गया आज है दानव
खाता है कीड़े मकोड़े
करता धरती पर तांडव

©Sunil Kumar Maurya Bekhud
  #मनुज