आज साड़ी में ख़ुद को सवार लिया ना.. सबसे जूदा सबसे अलग ख़ुद को बना लिया ना.. में तुम्हें केहता हूँ तुम हों सबसे अलग , आज मेरी बातों को मान लिया ना.. में चाहता था अपनी दिल की बात करना तुमसें पर अपनी मीठी बातों में तुमनें मुझें फसा लिया ना..!! ©विपिन सेवक " #pyar_ke_alfaz #shayri_ki__dayri