मैं हूँ बेमतलब सा मुझे, फर्क नहीं लोग क्या कहेंगे। मुझे नहीं फिक्र कि तेरा दर, न मिला तो लोग क्या कहेंगे। मुझे नहीं फिक्र गर तुमने, मुझसे कुछ कहा तो लोग क्या कहेंगे। मैं नहीं रखता हिसाब रिश्तों का क्योंकि, मुझे फर्क नहीं पड़ता लोग क्या कहेंगे। मैं अपनों के दिलों में जिन्दा हूँ बस काफी है, मुझे नहीं फिक्र की कल को न रहा तो लोग क्या कहेंगे। #बेमतलब #बेफिक्र