किताबें क्या कहती हैं किताबें ज़रा गौर करो.. बिक रही हैं शिक्षा तुम अब इस की ढाल बनो शिक्षा का व्यापार हुआ है.... क्यों ये मुल्क लाचार हुआ..... शिक्षक तक अब सवाल हुआ... धर्म क्या ज्ञान से भी महान् हुआ.. जिस मुल्क ने बुद्ध दिया.. वो क्यों इतना मंदबुद्ध हुआ.. ग़ुलाम तो पहले था ये देश.... क्या अब विचारों से भी गुलाम हुआ,, जिसने भी किया अन्याय का विरोध.. वो हमेशा इस देश में महान हुआ.. जो अब करने लगें विरोध ... तो कैसे वो राष्ट्र का अपमान हुआ.. तुम उठो ना देश के युवाओं.. देखो तुम्हारा देश नेताओं का गुलाम हुआ,, गर जीना चाहते हो खुद का कल तो आज तुम आवाज़ बनो... जानो कि शिक्षा तुम्हारा हक है इसको पूंजीवाद से आजाद करो.. क्या कहती हैं...... ****" अभय #jnu_bachao