Nojoto: Largest Storytelling Platform

दोस्तों के संग कोई ट्रिप वो बातें वो शरारतें याद आ

दोस्तों के संग कोई ट्रिप वो बातें वो शरारतें याद आती है मेरे दोस्तों
जब हम अपनी जिंदगी जिया करते थे
जो मिला वो खाया और साथ पिया करते थे
कुछ अमीरजादे जुगाड़ बिठा लेते थे
और हम जैसे नालायक बैठ के ओपन कारों में
कॉलेज ट्रिप के बहाने घर से भाग जाया करते थे
  कहाँ गए वो हमारे हसीन ड्रीम
आ जाओ मेरे दोस्तों
फिर से बना लें हुम् 
संग वाला एक ट्रिप दोस्तों के साथ ट्रिप
दोस्तों के संग कोई ट्रिप वो बातें वो शरारतें याद आती है मेरे दोस्तों
जब हम अपनी जिंदगी जिया करते थे
जो मिला वो खाया और साथ पिया करते थे
कुछ अमीरजादे जुगाड़ बिठा लेते थे
और हम जैसे नालायक बैठ के ओपन कारों में
कॉलेज ट्रिप के बहाने घर से भाग जाया करते थे
  कहाँ गए वो हमारे हसीन ड्रीम
आ जाओ मेरे दोस्तों
फिर से बना लें हुम् 
संग वाला एक ट्रिप दोस्तों के साथ ट्रिप