Nojoto: Largest Storytelling Platform

" कमियां " जो हर मुसीबत का हल ढूंढ लाती है, सफलता

" कमियां "

जो हर मुसीबत का हल ढूंढ लाती है,
सफलता की कुंजी उसी के हाथ आती है

मुसाफ़िर हूं किस्मत पे सब छोड़ दिया,
देखें जिंदगी कहां लेकर जाती है l

कमियां तो हम सब में होती है मगर,
हमें नज़र सिर्फ दूसरों में आती है l

यूं तो लाखों खूबसूरत चेहरे है दुनिया में,
कोई एक सूरत मगर दिल में उतर जाती है l
_________

May 2023

©Dimple Kumar
  #kamiyan