Nojoto: Largest Storytelling Platform

# गांव की ओर चलो # कहां सो गए हो चलो निकलो घर से,

# गांव की ओर चलो #
कहां सो गए हो चलो निकलो घर से,
गांव की ओर चलो।।
आगे बढ़ने को हम हैं तैयार,
 तुम भी होकर तैयार चलो।।
 हर घर को  साथ जोड़ कर,
 भारत को  तुम संवार चलो।
 कदम  से  कदम  मिलाकर,
लेकर  कमल फूल का बयार चलो।।
प्रमोद  मालाकार   है  साथ  तुम्हारा,
लेकर भाजपा का तुम प्रकाश चलो।
नरेंद्र मोदी के तुम साथ चलो।।
नाराज और बिछड़े को भी,
 लेकर तुम साथ चलो।।
एक हाथ में कमल फूल,
दुसरे में तिरंगा थाम चलो।
कहां सो गए हो चलो निकलो घर से,
गांव की ओर चलो।।
##################
प्रमोद मालाकार के सौजन्य से.......

©pramod malakar
  #गांव की ओर चलो

गांव की ओर चलो

198 Views