Nojoto: Largest Storytelling Platform

माना कि बहुत रंगीन है ये दुनिया और बहुत चालाक लोग

माना कि बहुत रंगीन है ये दुनिया और 
बहुत चालाक लोग भी इस दुनिया में रहते हैं लेकिन 
हम ये क्यूॅं भूल जाते हैं कि इसी दुनिया में कुछ बहुत सीधे-सादे, 
भोले, दिल के नेक और अच्छे इंसान भी रहते हैं,
जो बहुत ख़ालिस दिल से, जाने-अंजाने में कभी हमें Dear 
तो कभी best friend, या फ़िर और कुछ भी बोल देते हैं।
लेकिन इसमें हमें बुरा लगनेवाली या फ़िर दूसरे लोग हम पर शक करें, 
ऐसी ग़लत बात क्या है?? किसी के सिर्फ़ dear कह देने से 
आप उस इंसान के dear बन तो नहीं जाते ना??
और आज कल social media पर बहुत सारे लोग एक दूसरे को 
dear बोल देते हैं। अब बताइए कि हम किस किस को मना करते रहें 
की please मुझे dear मत कहा कीजिए,
मुझे ये वाली emojis ❤️❣️🌹🥰 मत send किया कीजिए।
और लोगों को इतनी सी भी बात समझ नहीं आती।
बस ज़रा ज़रा सी बात पर लोग शक ही करने लगते हैं।
ख़ैर लोगों की बातों का भी इतना बुरा नहीं लगता लेकिन,
जो इंसान हमें एक बहुत लंबे अरसे से जानता हो 
जब वही इंसान ऐसी फ़िज़ूल बातों को लेकर हम पर शक करे, 
हम पर ग़लत और बुरे इल्ज़ाम लगाए, 
हमनें कभी सोची भी नहीं होती ऐसी बातें जब उस शख़्स की ज़ुबान से 
निकल जऍं, सच मानिए दिल बहुत दुखता है , 
ऐसा लगता है कि  अभी इसी वक़्त मौत आ जाए और 
उस इंसान को हम दोबारा कभी नज़र ही न आऍं।

मैंने ख़्वाबों-ख़यालों में भी कभी नहीं सोचा था कि 
वो शख़्स मेरे बारे में ऐसा भी सोच सकता है, ख़ैर .......

©Sh@kila Niy@z
  #basekkhayaal #basyunhi 
#disappointed 
#Hurtheart 
#nojotohindi 
#Quotes 
#25aug
#Dark