White बस एक नजर तेरी, और मैं शायर हो गया, तेरे प्यार की स्याही से, दिल का कागज रंग गया। तेरी मोहब्बत में डूबकर, शब्दों ने भी प्यार पाया, तेरा जिक्र ही जिक्र है, जब भी कलम चलाया। तेरे इश्क में ऐसे बहा, हर लफ्ज़ शायरी बन गया, तू मेरी रूह की रौशनी, तेरे बिना सब सुना। तेरे करम से ही तो, मेरा ये दिल गुनगुनाया, तेरे इश्क का जादू है, जो लव शायर बनाया। ©Love Joshi #Nojoto #nojotohindi #nojotoquote #nojotoLove #Love #lovejoshi #lovequotes #Poet #Poetry #Hindi