Nojoto: Largest Storytelling Platform

यदि आपकी कोई कमी स्प्ष्ट नज़र आ रही है तब भी कोई व्

यदि आपकी कोई कमी स्प्ष्ट नज़र आ रही है
तब भी कोई व्यक्ति आपकी प्रशंसा करे
तो इसके मुख्यतः "दो" अर्थ हो सकते है 
पहला तो यह कि वह व्यक्ति नही चाहता है कि
आप खुद में सुधार करे और आगे बढे
अतः उसकी तारीफें झूठी है,
जबकि दूसरा व्यक्ति वह है 
जो यह जानता है कि आपके विचार और उद्देश्य 
इतने बड़े और महान है कि 
जिनके सामने छोटी मोटी कमियां 
बिल्कुल तुच्छ और गौण है
अतः वे उनमें भी कोई अच्छाई ही तलाशेंगे
इस व्यक्ति की सराहना वास्तव में "हितैषी" है...
ऐसे में अब हमें ही यह समझना है 
कि कौनसी प्रशंसा किस उद्द्देश्य से की गयी है...

©कृतान्त अनन्त नीरज...
  #skylining #life