बार बार उसकी याद आती है पता नहीं मुझे क्यों सताती है में भूलना चाहूं फिर भी , मुझे ये याद दिलाती है , आज भले ही हम दूर है , पर कभी हम करीब थे , इसका एहसास दिलाती है , बार उसकी याद आती है। कभी बिना बात के , मुस्कान लाती है, कभी बैठे हो अकेले, तब आकर रुला जाती है, में जितना भूलने की कोशिश करूं , उतना मुझे सताती है, पता नहीं क्यों , बार बार उसकी याद आती हैं। #Love #yade #hindi #poetry #foryou शिवम् द्विवेदी ( शिवम अधूरा )