रेलवे ट्रैक जैसी हो गयी हैं हमारी ज़िन्दगी ना कभी

रेलवे ट्रैक जैसी हो गयी हैं हमारी ज़िन्दगी

ना कभी सुकून आता हैं , ना कहीं चैन आता हैं

जब भी आँखें बन्द कर सोचता हूँ खुद को ख्यालों में

मुझे मेरा बचपन साफ़ नज़र आता हैं


कितने सुहाने थे वोह बचपन के दिन यारों

जब बिना सवाल के हर कोई हमको चाहता हैं

आज रोना चाहता हूँ अपनी माँ से लिपट कर ऐ मेरे ख़ुदा

मेरा दिल बस अपनी माँ की आँचल में अपना सुख पाता हैं

♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️♥️
🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻🌻

©Sethi Ji
  💝💝 बचपन सुहानी 💝💝
💝💝 जवानी जवानी 💝💝

बचपन के दिन कितने सुहाने लगते हैं

अब तो मुस्कारे हुए भी ज़माने लगते हैं

जो करते हैं उम्र भर साथ रहने के वादे आज की दुनिया में
play
diljaane2595

Sethi Ji

Gold Star
Growing Creator

💝💝 बचपन सुहानी 💝💝 💝💝 जवानी जवानी 💝💝 बचपन के दिन कितने सुहाने लगते हैं अब तो मुस्कारे हुए भी ज़माने लगते हैं जो करते हैं उम्र भर साथ रहने के वादे आज की दुनिया में #Zindagi #Trending #कहानी #NojotoFamily #nojotoapp #nojotoshayari #traintrack #hunarbaaz #Sethiji #4March

1,278 Views