Nojoto: Largest Storytelling Platform

कौन नहीं जहां में आज जो तन्हा नहीं किसी को घर है

कौन नहीं जहां में
आज जो तन्हा नहीं
किसी को घर है 
तो उसको कद्र नहीं।
जिसको कद्र हो सबकी
उसके लिए द्वार नहीं।
द्वार गर खुलें भी तो  
अब कोई आता जाता  नहीं।
ना भाई बहन ना ही रिश्ते नाते।
किसी से सुलह या लडाई भी नहीं।
सोफ़ा टेबल और हाथों में मोबाइल,
फिर से जब रह जाती तनहाई ।
संग किसी के वार्तालाप नहीं।
तो रहती संग अपनी ही परछाई ।।
स्वरचित
स्नेह शर्मा

©#Sneha Sharma
  #sneh sharma

#Sneh sharma #कविता

92 Views