Nojoto: Largest Storytelling Platform

मिठास मोहब्बत की अब जिंदगी में यूँ भर जाए होठो

मिठास मोहब्बत की 


 अब जिंदगी में यूँ भर जाए
होठों से लग कर खुशी
रिश्तों के कैरेमल पिघलायें
 शीतलहर जब दर्द की
हमसे आ कर टकराये
इश्क कठोर बने अपनी
खुद के अस्तित्व बचाएं
 गर्माहट हो सांसों की
मुझे तुझमें यूँ मिलाए
स्वाद रखें एहसासों की
चलो चॉकलेट हो जाएं।
©अलका मिश्रा

©alka mishra
  #चॉकलेट