किस्सा है हर कोई, हर किसी का इक किस्सा है, कौन है किसका जहां मे,सब रंगमंच का हिस्सा है। हम भी इक किरदार जरा, कीमत थोडी खरी लगा श्रीराम भी थे तो रावण भी,पर इक के आगे हरि लगा।। दुनिया जरा बेढंगी है, शोर मचा और हर जोर लगा बनना है तो कान्हा बन, हो जा वर्ना श्याम सखा। हर हिस्से के किरदार मे तुम इक किस्सा हो जा, गर हो सके न ऐसा तो, हर किस्से का हिस्सा हो जा।। @avran #deepakpratapgarhi #aavran #life #lifeisbeautiful #love #yqbaba #yqquotes