Nojoto: Largest Storytelling Platform

कबतक तलाश और करूंगी तुमसे मिलने की ज़िद कैसे पूरी

कबतक तलाश और करूंगी तुमसे मिलने
 की ज़िद कैसे पूरी करूंगी में,
तू मेरे रूह में बसी पर कबतक तुम परछाईं बनी रहोगी..।।
मुझे छोड़ चल पड़ी हो तारों की शहर करने,
ज़िद है मेरी इस जीवन में न सही पर अगले जीवन में 
तेरी कोख से जन्म लेना है पशु बनूं या इंसान बनूं 
मुझे बस तेरा ही आंचल में जीवन बिताना है

©I_surbhiladha
  #life #isurbhiladha #missyoumaa #maa #zindagi #maakapyaar #Emotional