Nojoto: Largest Storytelling Platform

White मुझे नहीं दिए कोई फूल, तो कोई नहीं चल। मैं

White मुझे नहीं दिए कोई फूल, 
तो कोई नहीं चल। 
मैंने दिए जो गुलदस्ते, 
वो ही उठा तू लेना। 
तूने किए जो मैसेज, 
वो तो दिखा ही देगा। 
मैंने करी थी जितनी कॉल, 
वो भी रख कर रहना। 
मेरे दिल पे किसी ने दस्तक दे दी, 
ये कहता ना। 
तेरे बदन को कितने छू गए, 
वो तू भूल न जाना। 
मेरे प्यार की कीमत लगाने तू चला ना, 
है प्यार कितना वो भी फिर हिसाब करना।

©The Poetic Megha
  #love_shayari #Love #betrayal #HeartBreak #nojoto