White तेरे स्मरण में कटते हैं दिन-रात अब तो, भाव में ही खोकर मिटाते हैं सुख-चैन अब तो। भूलों को मार्ग दिखाया, दुखियों को आस दिया, तेरी कृपा से ही पाया, हर जीवन का उजास लिया। तेरे चरणों में पाकर शांति का हर संदेश, संसार की हर पीड़ा से मिलता तेरा परिवेश। भक्ति में डूबे हैं, तेरा नाम जपे हैं हर पल, तेरे बिना जीवन लगता है एक अधूरा कल। ©theABHAYSINGH_BIPIN #Ganesh_chaturthi तेरे स्मरण में कटते हैं दिन-रात अब तो, भाव में ही खोकर मिटाते हैं सुख-चैन अब तो। भूलों को मार्ग दिखाया, दुखियों को आस दिया, तेरी कृपा से ही पाया, हर जीवन का उजास लिया। तेरे चरणों में पाकर शांति का हर संदेश, संसार की हर पीड़ा से मिलता तेरा परिवेश।