Nojoto: Largest Storytelling Platform

आज उस पर प्यार जता लिया तो वो हैरान है , प्यार तो

आज उस पर प्यार जता लिया तो वो हैरान है ,
प्यार तो तब भी था और आज भी है ,
 मेरा प्यार ना उस वक्त सरेआम था                           और ना आज सरेआम है,
प्यार तो बस प्यार होता है समझ पाओ 
तो समझ लो  पहले भी तुम ही थे                 मेरे दिल में और
आज भी सिर्फ़ तेरा नाम है।।

©Anshul srivastava
  #woaurmain  #Ishq__foryou