White रात का अंधेरा कभी तो छंटेगा, एक नई सुबह नया सूरज उगेगा। दुखों का बादल जरूर हटेगा, एक दिन खुशियों के पंख लगेगा। खुशहाल जीवन आगे बढ़ेगा, सोया मानव जरूर जागेगा। देख प्रकृति को सब हर्षाएँगे, हर किसी के चेहरे पर मुस्कान देख पाएंगे। ©Shishpal Chauhan #नई सुबह