Nojoto: Largest Storytelling Platform

White एक दिन मैंने उससे पूछा...... तुम हर रोज मुझम

White एक दिन मैंने उससे पूछा......
तुम हर रोज मुझमें कुछ नया क्यूं देखना चाहते हो
क्या मैं तेरे लिए परिपूर्ण नहीं......?

उसने मुस्कुराते हुए कहा .......
तुझे नए नए रंगो में देखना शोक है मेरा
तुझे सजते सवारते रखना चाहत है मेरी
तेरी अदाओं को निखारना ख्वाइश है मेरी
फिर भी तुझे हर रूप में देखने के बाद 
फिर से सादगी में देखने की तलब उठती है मन में
तेरी वो सादगी जो मेरी पहली पसंद है
और सच में वो और कहीं है ही नही
तो पगली तुझमें कभी कोई नुख्स निकाला करू 
तो दिल पर ना लिया कर 
तू जैसी है ,जो है ,परिपूर्ण है मेरे लिए
बस कभी मेरे लिए सज सवर जाया कर
क्यूं की तुझे नए रंगो में देखना शोक है मेरा
बाकी तो तेरे प्रेम का रंग ही पूरा है मेरे लिए
हां तू परिपूर्ण है मेरे लिए ......

©seema patidar काल्पनिक खूबसूरती ❣️  
love story
White एक दिन मैंने उससे पूछा......
तुम हर रोज मुझमें कुछ नया क्यूं देखना चाहते हो
क्या मैं तेरे लिए परिपूर्ण नहीं......?

उसने मुस्कुराते हुए कहा .......
तुझे नए नए रंगो में देखना शोक है मेरा
तुझे सजते सवारते रखना चाहत है मेरी
तेरी अदाओं को निखारना ख्वाइश है मेरी
फिर भी तुझे हर रूप में देखने के बाद 
फिर से सादगी में देखने की तलब उठती है मन में
तेरी वो सादगी जो मेरी पहली पसंद है
और सच में वो और कहीं है ही नही
तो पगली तुझमें कभी कोई नुख्स निकाला करू 
तो दिल पर ना लिया कर 
तू जैसी है ,जो है ,परिपूर्ण है मेरे लिए
बस कभी मेरे लिए सज सवर जाया कर
क्यूं की तुझे नए रंगो में देखना शोक है मेरा
बाकी तो तेरे प्रेम का रंग ही पूरा है मेरे लिए
हां तू परिपूर्ण है मेरे लिए ......

©seema patidar काल्पनिक खूबसूरती ❣️  
love story
seemapatidar5975

seema patidar

New Creator
streak icon1