Nojoto: Largest Storytelling Platform

हो ली तमाचा.. नारियां तेरे मुँह पर तमाचे पड़ती

हो ली  तमाचा..

नारियां  तेरे मुँह पर 
तमाचे पड़ती हैं 

तुम कब जागोगी..?

हर साल तेरे अस्तित्व को 

जलाया जाता है ।
तेरे मान - सम्मान 
स्वाभिमान को 
दहन किया जाता है ।
 तुम  मूकदर्शक बन जाती हो ,

और आंख बंद कर खुशियां मनाती हो ,

तभी ,तभी तो तुझे कभी

जिन्दा जलाया जाता है ।

कभी गंदी निगाहों 
का शिकार बनाया जाता है ।

तुझे काल्पनिक बातों और

कहानियों में भटकाया जाता है । 
और तुम आंख बंद कर 

सब कुछ करती जाती  हो ,

तुम कब जागोगी और 

वास्तविकता की ओर कब भगोगी ?

पढ़ो….तुम जानो और 
अपना अस्तित्व पहचानो ।
रूढ़ियों का साथ छोड़ो
 गलत का प्रतिकार करो ।
  बात चाहे जो भी हो..
नारी के प्रतीक
होलिका आज से ना दहन करो ।
 सत्य को स्वीकार करो 
करुणा, मैत्री ,प्रेम-स्नेह  
का रंग भरो  ।
नीर को यूं ही ना  बर्बाद करो 
 वास्तव में नारियों का सम्मान करो ।

इन्दु रवि  ( राष्ट्रीय साहित्यकार )

©Indu Ravi
  नारियों का सम्मान
induravi6373

Indu Ravi

New Creator

नारियों का सम्मान #कविता

109 Views