Nojoto: Largest Storytelling Platform
induravi6373
  • 25Stories
  • 25Followers
  • 259Love
    3.5KViews

Indu Ravi

poetess

  • Popular
  • Latest
  • Repost
  • Video
312f2d07c357338aa5e661cdfba72fff

Indu Ravi

White ये जीवन है दोस्तों  
कभी खुशी, कभी गम 
इससे क्यों 
परेशान होएं हम 
हर रूप में वो....निराला है ।
गोरा है या काला है  ।

©Indu Ravi #Krishna
312f2d07c357338aa5e661cdfba72fff

Indu Ravi

White करना आचरण कवियों 
भी,सोच समझ कर 
न जाने तेरी कौन सी बात
 कविता बन जाए ।
अच्छी होगी तो खुशबू बन फैलेगी ,
जाने कौन सी  
बात कब दुर्गंध बन जाए । 
अवसर देता है 
लिखने का परिवेश हीं ,
वरना  लेखक
तो बिना, लिखे रह जाए !


इन्दु रवि

©Indu Ravi #hindi_quotes
312f2d07c357338aa5e661cdfba72fff

Indu Ravi

White ये जीवन है दोस्तों  
कभी खुशी, कभी गम 
इससे क्यों 
परेशान होएं हम 
हर रूप में वो....निराला है ।
गोरा है या काला है  ।

©Indu Ravi #Shiva
312f2d07c357338aa5e661cdfba72fff

Indu Ravi

तेरे पुरुष सत्ता को कोई चुनौती दे 
ये तुझे स्वीकार नहीं है ।
तुम वो नहीं हो,जो स्वीकार कर ले जो बाबा साहब ने कहा था :- संविधान सभा में मुस्कुरा कर संविधान देते हुए  कि  अब शासक मां के पेट से नहीं , जनता के वोट अर्थात योग्यता के आधार पर होगा.... अब ज्ञान के आधार पर उसे पद मिलेगा ।
पर नहीं तुम्हें तो रूढ़ियां पालन करनी है  । 
जन्म के आधार पर पुरुष को ही शासक चुनना है ।

©Indu Ravi ####

####

312f2d07c357338aa5e661cdfba72fff

Indu Ravi

White खुद को हार के मैं तुझको पाई हूं ।
गौर से देख मैं तेरे लिए आई हूं ।।

©Indu Ravi
  #love_qoutes
312f2d07c357338aa5e661cdfba72fff

Indu Ravi

White खुद को हार के हम तुझको पाए हैं ।
गौर से देख यहां तेरे  लिए आए हैं ।।

©Indu Ravi
  #Shiva  शायरी लव

#Shiva शायरी लव

312f2d07c357338aa5e661cdfba72fff

Indu Ravi

White तड़पा के मान दिया तो क्या दिया ।

कल्पा के सम्मान दिया तो क्या दिया ,

रो दी थी तेरी बेरुखी से तुम हंस रहे थे,

जख्म दे के दवा दिया तो क्या दिया ।

©Indu Ravi
  #sad_shayari #
312f2d07c357338aa5e661cdfba72fff

Indu Ravi

मुझे नाराज करके तुम खुश रह पाओगे 

ये हो नहीं सकता ।

सूरज की रोशनी बुझाओगे,ये हो नहीं सकता ।

हमको तो चाहिए था तेरा ध्यान, सम्मान सदा ही,

विश्वास है करोगे , हमें हमेशा उपेक्षा  ये हो नहीं सकता ।

©Indu Ravi
  #RAINGIF#  love Think faith break###

#RAINGIF# love Think faith break### #शायरी

312f2d07c357338aa5e661cdfba72fff

Indu Ravi

हो ली  तमाचा..

नारियां  तेरे मुँह पर 
तमाचे पड़ती हैं 

तुम कब जागोगी..?

हर साल तेरे अस्तित्व को 

जलाया जाता है ।
तेरे मान - सम्मान 
स्वाभिमान को 
दहन किया जाता है ।
 तुम  मूकदर्शक बन जाती हो ,

और आंख बंद कर खुशियां मनाती हो ,

तभी ,तभी तो तुझे कभी

जिन्दा जलाया जाता है ।

कभी गंदी निगाहों 
का शिकार बनाया जाता है ।

तुझे काल्पनिक बातों और

कहानियों में भटकाया जाता है । 
और तुम आंख बंद कर 

सब कुछ करती जाती  हो ,

तुम कब जागोगी और 

वास्तविकता की ओर कब भगोगी ?

पढ़ो….तुम जानो और 
अपना अस्तित्व पहचानो ।
रूढ़ियों का साथ छोड़ो
 गलत का प्रतिकार करो ।
  बात चाहे जो भी हो..
नारी के प्रतीक
होलिका आज से ना दहन करो ।
 सत्य को स्वीकार करो 
करुणा, मैत्री ,प्रेम-स्नेह  
का रंग भरो  ।
नीर को यूं ही ना  बर्बाद करो 
 वास्तव में नारियों का सम्मान करो ।

इन्दु रवि  ( राष्ट्रीय साहित्यकार )

©Indu Ravi
  नारियों का सम्मान

नारियों का सम्मान #कविता

312f2d07c357338aa5e661cdfba72fff

Indu Ravi

 हो ली  पर तमाचा..

नारियां  तेरे मुँह पर तमाचे पड़ती हैं 

तुम कब जागोगी..?

हर साल तेरे अस्तित्व को 

जलाया जाता है ।
तेरे मान - सम्मान 
स्वाभिमान को 
दहन किया जाता है ।
 
तुम  मूकदर्शक बन जाती हो ।

 और आंख बंद कर खुशियां मनाती हो ,

तभी ,तभी तो तुझे कभी

 जिन्दा जलाया जाता है ।

कभी गंदी निगाहों 
का शिकार बनाया जाता है ।

 तुझे काल्पनिक बातों और

 कहानियों में भटकाया जाता है ।

 और तुम आंख बंद कर 

सब कुछ करती जाती  हो ,

तुम कब जागोगी और 

वास्तविकता की ओर कब भगोगी ?

पढ़ो….तुम जानो और अपना अस्तित्व पहचानो ।
रूढ़ियों का साथ छोड़ो
 गलत का प्रतिकार करो ।
  बात चाहे जो भी हो 
नारी के प्रतीक
होलिका आज से ना दहन करो ।
 सत्य को स्वीकार करो 
नारियों का सम्मान करो ।
करुणा, मैत्री ,प्रेम स्नेह  
का रंग भरो  ।
नीर को यूं ही ना  बर्बाद करो 
नारियों का सम्मान करो ।

इन्दु रवि  ( राष्ट्रीय साहित्यकार )

©Indu Ravi
  प्रेरणा

प्रेरणा #कविता

loader
Home
Explore
Events
Notification
Profile