Nojoto: Largest Storytelling Platform

इक अधूरी जिंदगी थी इक अधूरी जिन्दगी है। दूर त

इक  अधूरी  जिंदगी  थी  इक अधूरी जिन्दगी है।
दूर  तक   फैली   हुईं   बस  तीरगी ही तीरगी है।।
,
अब नहीं चाहत है कोई अब नहीं हसरत बची है।
अब  नहीं  कोई  तमन्ना  बेदिली  ही  बेदिली है।।
,
बेतहाशा   ढूंढते  है  हम  किसी को जो नहीं है।
हम  बताए  क्या तुम्हें अब शाइरी ही तिश्नगी है।।
,
इक अदद वो शख़्स था जो जा चुका है छोडकर के।
आप  कहते  हो  जहाँ  में  आदमी ही आदमी है।।
,
सच पे पर्दा डाल करके झूठ का दम भर रहें हो।
सोचते  हो  तुम  जहां  में  रोशनी ही रोशनी है।।
,
आख़िरत में बात होगी तुम मिलोगे सर झुका के।
पर  नहीं  बातें  करेंगें  तुमसे   थोड़ी   दोस्ती  है।।
,
जा  रहें  है  हम  जहाँ  से तुमको ये मालूम होगा।
जब खुदा है साथ मेरे मुझकों अब कैसी कमी है।।
इक  अधूरी  जिंदगी  थी  इक अधूरी जिन्दगी है।
दूर  तक   फैली   हुईं   बस  तीरगी ही तीरगी है।।
,
अब नहीं चाहत है कोई अब नहीं हसरत बची है।
अब  नहीं  कोई  तमन्ना  बेदिली  ही  बेदिली है।।
,
बेतहाशा   ढूंढते  है  हम  किसी को जो नहीं है।
हम  बताए  क्या तुम्हें अब शाइरी ही तिश्नगी है।।
,
इक अदद वो शख़्स था जो जा चुका है छोडकर के।
आप  कहते  हो  जहाँ  में  आदमी ही आदमी है।।
,
सच पे पर्दा डाल करके झूठ का दम भर रहें हो।
सोचते  हो  तुम  जहां  में  रोशनी ही रोशनी है।।
,
आख़िरत में बात होगी तुम मिलोगे सर झुका के।
पर  नहीं  बातें  करेंगें  तुमसे   थोड़ी   दोस्ती  है।।
,
जा  रहें  है  हम  जहाँ  से तुमको ये मालूम होगा।
जब खुदा है साथ मेरे मुझकों अब कैसी कमी है।।
rameshsingh8886

Ramesh Singh

New Creator