Nojoto: Largest Storytelling Platform

इस भाग दौड़ कि दुनियां में अगर कोई ऐसा मिल जाए जि

इस भाग दौड़ कि दुनियां
में 
अगर कोई ऐसा मिल जाए जिसका हाथ थाम 
सुकून सा महसूस हों
और वही सुकून वो शख्स महसूस करे
आपका हाथ थाम
तब ऐसे इंसान को कभी अपने से दूर ना
होने देना
क्योंकि आजकल की इस भाग दौड़ भरी
जिंदगी में
किसी अपने का मिलना बहुत मुश्किल हैं।।।
और उस से भी ज्यादा किसी के साथ
होने पर सुकून महसूस करना है।।।
@riturrk

©Ritu Dhangar
  #Raat #Bheed #Nojoto #viral #Feel #TheWords #Reels #Video