Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तू भक्ति है तू शक्ति है , मिटे न जो वो हस्ती

White तू भक्ति है तू शक्ति है ,
मिटे न जो वो हस्ती है,

धैर्य में वो शौर्य जो,
छिन कभी न सकता है,

तू ही सार तू ही विष्णु,
तू ही तो आधार है,

ललक है तुझे आसमान की ,
तू धरती पे बौछार है...l


- नब्ज़

( नज़्म 'रुद्रावतार' से लिखित नब्ज़ के द्वारा)

©ppoetnabzz
  #motivatation #Inspiration #motivate #never #never_give_up #God #nabzz