Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब पहली बार yuvi class presentation के लिये स्टे

जब पहली बार
yuvi 
class presentation 
के लिये स्टेज पे खड़ा था
उन मासूम डबडबाई आँखों से
चारों तरफ़ अपने अपनों को
ढूढ़ता था
नज़र मिलते ही मेरी मुस्कान से
उसकी आँखो से बहते आँसू 
दिलकश मुस्कान मे 
बदल गये!

फ़िर उसने जो भी कहा
सबकी वाह वाह से

मेरी आँखो से
आँसू पता नही कब
लुढ़क गये..!!

©# musical life ( srivastava )
  #Marjaavan #मेरी_जान_है_❤❤ Sethi Ji Neel Suresh Gulia R K Mishra " सूर्य "